विधान परिषद में दवा खरीद नहीं होने का मामला छाया रहा, कार्यवाही स्थगित
– शून्यकाल हुआ बाधितसंवाददाता, पटनाविधान परिषद में राज्य के अस्पतालों में दवा नहीं खरीद होने का मामला तीसरे दिन भी छाया रहा. इसे लेकर विपक्ष कार्यस्थगन प्रस्ताव ला कर बहस कराने की मांग की. विपक्ष के हंगामे के कारण शून्यकाल नहीं चला. उप सभापति सलीम परवेज ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित […]
– शून्यकाल हुआ बाधितसंवाददाता, पटनाविधान परिषद में राज्य के अस्पतालों में दवा नहीं खरीद होने का मामला तीसरे दिन भी छाया रहा. इसे लेकर विपक्ष कार्यस्थगन प्रस्ताव ला कर बहस कराने की मांग की. विपक्ष के हंगामे के कारण शून्यकाल नहीं चला. उप सभापति सलीम परवेज ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी. बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के रजनीश कुमार ने राज्य के अस्पताल में लोगों को सरकारी अस्पताल में दवा नहीं मिलने के मुद्दे पर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया. विपक्ष इस पर बहस कराने की मांग कर रहे थे. उप सभापति सलीम परवेज ने प्रश्नोत्तर काल चलने के बाद इस मुद्दे को उठाने की बात कही. प्रश्नोत्तर काल के बाद भाजपा सदस्यों ने दवा घोटाला होने के बाद अस्पताल में दवा खरीद नहीं होने का मामला उठाया. सदस्यों ने कहा कि अस्पताल में दवा के लिए लोग चक्कर लगा रहे हैं. विपक्ष इस मुद्दे पर बहस कराने की मांग को लेकर वेल में आ गये. भाजपा की किरण घई, प्रो नवल किशोर यादव, संजय मयूख, बैद्यनाथ प्रसाद, सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, सूरजनंदन प्रसाद, लाल बाबू प्रसाद, कृष्ण कुमार सिंह-2 हाथ में पंपलेट हुए वेल में पहुंच कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. दवा घोटाले के आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की. भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि छह माह से दवा की खरीद नहीं हुई है. टेंडर प्रक्रिया का कोई अता-पता नहीं है. अस्पताल में दवा नहीं है. लोगों को परेशानी हो रही है. भाजपा सदस्य के हंगामे के कारण शोर-गुल होता रहा. उपसभापति सलीम परवेज ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी.