सं,केद्रीय विद्यालय की स्कूल बोर्ड की परीक्षा रद्द, 27 से होगी परीक्षा
– प्रश्नपत्र लीक होने के कारण प्रदेश के केंद्रीय विद्यालयों में दुबारा ली जायेगी 10 वीं स्कूल बोर्ड संवाददाता,पटनाबिहार के सभी केंद्रीय विद्यालय (31) की 10 वीं स्कूल बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. अब यह परीक्षा 27 मार्च से फिर से होगी. जानकारी छात्रों को तब मिली जब छात्र 10 वीं बोर्ड […]
– प्रश्नपत्र लीक होने के कारण प्रदेश के केंद्रीय विद्यालयों में दुबारा ली जायेगी 10 वीं स्कूल बोर्ड संवाददाता,पटनाबिहार के सभी केंद्रीय विद्यालय (31) की 10 वीं स्कूल बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. अब यह परीक्षा 27 मार्च से फिर से होगी. जानकारी छात्रों को तब मिली जब छात्र 10 वीं बोर्ड की परीक्षा देने स्कूल गये थे. बुधवार को छात्रों को नया डेट सीट स्कूल की ओर से दिया गया. परीक्षा हर दिन 2 बजे से 5 बजे तक होगी. सोमवार को सोशल साइंस की परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के पहले ही लीक हो गया था. जानकारी तत्काल सीबीएसइ को दी गयी. सीबीएसइ और केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्देश पर बिहार के केंद्रीय विद्यालय में 10 वीं स्कूल बोर्ड की परीक्षा दुबारा ली जायेगी. परीक्षा 12 मार्च से शुरू हुई थी. बनी कमेटी : केंद्रीय विद्यालय संगठन से मिली जानकारी के अनुसार संगठन ने पांच लोगों की जांच कमेटी टीम बनायी है. कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद संबंधित अधिकारी और टीचर्स पर कार्रवाई होगी. केंद्रीय विद्यालय बेली रोड से प्रश्नपत्र बाहर आ गया था. परिवर्तित परीक्षा की तिथि27 मार्च – संस्कृत30 मार्च – हिंदी1 अप्रैल – सोशल साइंस 6 अप्रैल – मैथेमेटिक्स8 अप्रैल- साइंस एंड टेक्नोलॉजी10 अप्रैल – इंगलिश कोटसोमवार को सोशल साइंस पेपर का प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गयी है. परीक्षा 27 मार्च से दुबारा शुरू होगी. प्रदेश के केंद्रीय विद्यालयों में 10 वीं स्कूल बोर्ड की परीक्षा दुबारा ली जायेगी. इसका डेट सीट तमाम छात्रों को बुधवार को दिया गया है. एमएस चौहान, क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय विद्यालय संगठन, पटना