नौबतपुर की खबर / पेज 6/ फोटो / भाजपा धरना
नौबतपुर . किसानों के धान के पैसे के भुगतान को लेकर नौबतपुर प्रखंड भाजपा द्वारा बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना दिया गया. अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष शंभुनाथ शर्मा ने की. धरना में शामिल किसानों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक अनिल कुमार ने कहा कि बिहार सरकार केवल किसानों के हित की बात […]
नौबतपुर . किसानों के धान के पैसे के भुगतान को लेकर नौबतपुर प्रखंड भाजपा द्वारा बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना दिया गया. अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष शंभुनाथ शर्मा ने की. धरना में शामिल किसानों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक अनिल कुमार ने कहा कि बिहार सरकार केवल किसानों के हित की बात ही करती है, कोई कार्य नहीं. सरकार पूर्ण रूप से किसान विरोधी है. न तो समय से खाद, न तो बीज और न ही समय से नहर में पानी किसानों को उपलब्ध कराती है. मौके पर पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा ने कहा कि सरकार सिर्फ घडि़याली आंसू बहा रही है और भूमि अधिग्रहण पर सिर्फ नाटक कर रही है. इस दौरान स्थानीय बीडीओ स्मृति से भाजपा कार्यकर्ताओं से नोक-झोंक भी हुई. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष रामनाथ शर्मा, मुखिया राघवेंद्र नारायण, अतुल कुमार, मनीष कुमार, आलोक कुमार आदि मौजूद थे.