मोकामा की खबर/ छठ/ पेज 6
छठ / 7मोकामा . चैती छठ को लेकर मोकामा में घाटों पर भीड़ देखी गयी. छठ को लेकर तपस्वी गंगा घाट, सूर्यनारायण गंगा घाट व मलिया घाटों पर छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ दिया. छठ को लेकर प्रशासनिक स्तर से पूरी तैयारियां की गयी थीं. सभी घाटों पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. […]
छठ / 7मोकामा . चैती छठ को लेकर मोकामा में घाटों पर भीड़ देखी गयी. छठ को लेकर तपस्वी गंगा घाट, सूर्यनारायण गंगा घाट व मलिया घाटों पर छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ दिया. छठ को लेकर प्रशासनिक स्तर से पूरी तैयारियां की गयी थीं. सभी घाटों पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. मोकामा इंस्पेक्टर राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि मोलदियार टोला और सकरवार टोला स्थित गंगा घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.