मेरठ- हाशिमपुर के पीड़तों को न्याय दिलाने के लिए माले 27 को निकालेगा प्रतिरोध मार्च
पटना. उत्तर प्रदेश के मेरठ-हाशिमपुरा के पीड़ीतों को न्याय दिलाने की मांग को ले कर भाकपा माले 27 को प्रतिरोध मार्च निकालेगा. माले ने 27 को हर जिले में प्रतिरोध दिवस मनाने का भी निर्णय लिया है. उक्त जानकारी बुधवार को माले के राज्य सचिव कुणाल ने दी. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने मेरठ-हाशिमपुरा […]
पटना. उत्तर प्रदेश के मेरठ-हाशिमपुरा के पीड़ीतों को न्याय दिलाने की मांग को ले कर भाकपा माले 27 को प्रतिरोध मार्च निकालेगा. माले ने 27 को हर जिले में प्रतिरोध दिवस मनाने का भी निर्णय लिया है. उक्त जानकारी बुधवार को माले के राज्य सचिव कुणाल ने दी. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने मेरठ-हाशिमपुरा कांड के सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. हाशिमपुरा में अल्पसंख्यक समुदाय के 42 लोगों की निर्मम हत्या 1987 में कर दी गयी थी. 27 वर्ष तक घटना को ले कर कोर्ट में मामला चला, किंतु साक्ष्य के आरोप में सभी आरोपित बरी हो गये. माले सचिव ने कहा है कि हाशिमपुरा की घटना भी बिहार के बाथे-बथानी व मियांपुर की ही कहानी लगती है. बिहार में साक्ष्य के अभाव में दोनों घटनाओं के आरोपित बरी हो गये थे. माले ने सुप्रीम कोर्ट के प्रत्यक्ष निर्देशन में एसआइटी का गठन कर इसकी पुन: जांच कराने की मांग की है, ताकि दोषियों को सजा और पीडि़तों को न्याय मिल सके.