डीएवी के प्रिंसिपल रामानुज प्रसाद की गिरफ्तारी की मांग
संवाददाता, पटनाऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की पटना जिला कमेटी ने डीएवी स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल रामानुज प्रसाद की गिरफ्तारी की मांग की है. छात्रा के साथ गैंगरेप के खिलाफ संगठन की ओर से विरोध मार्च निकाला गया. यह गांधी मैदान स्थित शहीद भगत सिंह चौक से शुरू होकर डाक बंगला चौराहे तक आया. मार्च […]
संवाददाता, पटनाऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की पटना जिला कमेटी ने डीएवी स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल रामानुज प्रसाद की गिरफ्तारी की मांग की है. छात्रा के साथ गैंगरेप के खिलाफ संगठन की ओर से विरोध मार्च निकाला गया. यह गांधी मैदान स्थित शहीद भगत सिंह चौक से शुरू होकर डाक बंगला चौराहे तक आया. मार्च में शामिल महिलाएं डीएवी बीएसइबी के प्रिंसिपल रामानुज प्रसाद को गिरफ्तार करने की मांग कर रही थीं. मौके पर संगठन की राज्य सचिव साधना मिश्रा, चित्रा वैश्य, प्रो भारती एस कुमार, एडवोकेट इंदिरा लक्ष्मी समेत अन्य लोग मौजूद थे. दूसरी ओर भारत का छात्र फेडरेशन की ओर से दुष्कर्म करने वालों को फांसी देने की मांग की गयी. इसके साथ संगठन ने डीएवी यूनिट की मान्यता को कैंसिल करने की भी मांग की. राज्य महासचिव विजय कुमार भारती ने कहा कि इस तरह की घटना शैक्षणिक माहौल को खराब करती है. संगठन की ओर से कारगिल चौक पर पुतला दहन किया गया. मौके पर राज्य उपाध्यक्ष मनोज कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, कुमार निशांत आदि मौजूद थे.