होटल भी पीछे नहीं (मैच अपडेट)
इंडिया-ऑस्ट्रलिया के मैच की खुमारी कुछ इस कदर है कि सिटी के होटल भी इससे अछूते नहीं हैं. बोरिंग रोड़ स्थित जनता भोजनालय के ऑनर राकेश ने अपने ग्राहकों के लिए इस मैच की पूरी तैयारी कर रखी है. उन्होंने इस मैच के हर एक लम्हे का आनंद लेने के लिए होटल में ही टीवी […]
इंडिया-ऑस्ट्रलिया के मैच की खुमारी कुछ इस कदर है कि सिटी के होटल भी इससे अछूते नहीं हैं. बोरिंग रोड़ स्थित जनता भोजनालय के ऑनर राकेश ने अपने ग्राहकों के लिए इस मैच की पूरी तैयारी कर रखी है. उन्होंने इस मैच के हर एक लम्हे का आनंद लेने के लिए होटल में ही टीवी लगाया है. वो कहते हैं, यह मैच हमारे लिए भी खास है. साथ ही यहां आने वाले ग्राहक को हर क्षण इसका आनंद मिले. इसके लिए उन्होंने पहल की है.