बरबीघा में अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली
निमोछिया गिरोह के सरगना भज्जू महतो की हत्यावर्ष 2000 से 2007 तक रहा है निमोछिया गिरोह का सरगनाअपहरण, हत्या, लूट व रंगदारी के दर्जनों मामले हैं दर्जसंवाददाता, शेखपुरानिमोछिया गिरोह के सरगना भज्जू महतो की बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. यह वारदात बुधवार को बरबीघा थाना क्षेत्र की नगर पंचायत […]
निमोछिया गिरोह के सरगना भज्जू महतो की हत्यावर्ष 2000 से 2007 तक रहा है निमोछिया गिरोह का सरगनाअपहरण, हत्या, लूट व रंगदारी के दर्जनों मामले हैं दर्जसंवाददाता, शेखपुरानिमोछिया गिरोह के सरगना भज्जू महतो की बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. यह वारदात बुधवार को बरबीघा थाना क्षेत्र की नगर पंचायत के कसलदेव नगर वार्ड नंबर-16 के मैदान में हुई. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू की. भज्जू नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी शंभु प्रसाद का पुत्र था. वह अपने बरबीधा स्थित किराये के मकान से किसी काम से निकला था. जैसे ही वह उक्त जगह पहुंचा कि बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक सहित फरार हो गये. शेखपुरा के एसपी ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.नालंदा का आतंक था भज्जू महतोवर्ष 2000-2007 के बीच नालंदा के लिए आतंक का पर्याय माना जाता था. उस पर नालंदा जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले अंकित हैं. उस दौरान निमोछिया गिरोह के नाम से आतंक मचानेवाला यह अपराधी मुख्य रूप से अपहरण, हत्या, लूट व रंगदारी जैसे संगीन मामलों में लिप्त बताया जाता है. 2005 में वह शेखपुरा जेल से फरार हो गया था. नालंदा पुलिस ने बताया कि फिलहाल वह सभी मामलों पर जमानत पर था.