गंडक पुल घाट चार युवक डूबे, एक की मौत

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के पुराने गंडक पुल घाट पर संध्याकालीन अर्घ देने के वक्त चार युवक गंडक नदी में डूब गये. घटना के बाद गंडक किनारे कोहराम मच गया. छठ व्रत करनेवालों के बीच भगदड़ मच गयी. आनन-फानन में दर्जनों लोग पानी में कूद कर सभी डूबे युवकों को बचाने का प्रयास करने लगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 11:04 PM

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के पुराने गंडक पुल घाट पर संध्याकालीन अर्घ देने के वक्त चार युवक गंडक नदी में डूब गये. घटना के बाद गंडक किनारे कोहराम मच गया. छठ व्रत करनेवालों के बीच भगदड़ मच गयी. आनन-फानन में दर्जनों लोग पानी में कूद कर सभी डूबे युवकों को बचाने का प्रयास करने लगे. नतीजतन, तीन युवकों को तो बचा लिया गया, लेकिन एक की मौत हो गयी. मृतक का नाम राहुल कुमार बताया गया है. वह महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा गांव निवासी जितेंद्र सिंह का 17 वर्षीय पुत्र था. बताया गया है कि वह हाजीपुर दिग्घी स्थित अपनी ननिहाल में आया था. चैती छठ की संध्या अर्घ देने को घाट पर काफी भीड़ उमड़ी थी. इसी दौरान नहाने के लिए चार युवकों ने गंडक नदी में छलांग लगा दी. नदी में पानी अधिक होने के कारण सभी डूबने लगे. लोगों ने प्रयास कर तीन युवकों को तो बचा लिया, मगर एक को नहीं बचा सके.

Next Article

Exit mobile version