केजरीवाल से मिले आप के आंतरिक लोकपाल एडमिरल रामदास
नयी दिल्ली : आप की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय परिषद बैठक से पहले चल रही गहमागहमी के बीच पार्टी के आंतरिक लोकपाल एडमिरल रामदास ने बुधवार को पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भेंट की. उनका लक्ष्य दल के दोनों धडों के बीच का मतभेद समाप्त करना है. ऐसे वक्त में जब योगेंद्र यादव-प्रशांत […]
नयी दिल्ली : आप की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय परिषद बैठक से पहले चल रही गहमागहमी के बीच पार्टी के आंतरिक लोकपाल एडमिरल रामदास ने बुधवार को पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भेंट की. उनका लक्ष्य दल के दोनों धडों के बीच का मतभेद समाप्त करना है. ऐसे वक्त में जब योगेंद्र यादव-प्रशांत भूषण और केजरीवाल समूह के बीच बातचीत बंद होने के कगार पर है, नौसेना के पूर्व प्रमुख रामदास से मेल-मिलापवाला कोई रास्ता निकालने की आशा की जा रही है. माना जाता है रामदास दोनों पक्षों को स्वीकार्य हैं. हालांकि केजरीवाल समूह के कुछ नेता मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए पीएसी को लिखे गए रामदास के पत्र के कारण उनसे नाराज भी हैं. नेताओं का मानना है कि रामदास ने पार्टी की सर्वोच्च निर्णायक संस्था को पत्र लिख कर अपनी लक्षमण रेखा पार की है. इस वर्ष 26 फरवरी को रामदास ने रेखांकित किया था कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में दो धड़े उभर रहे हैं और उन्होंने पार्टी को ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के विकल्प पर विचार करने को कहा था.