रामनवमी 28 को: रामजन्म के नक्षत्र व ग्रहों का बन रहा संयोग
पटना: रामनवमी 28 मार्च (शनिवार)को मनायी जायेगी. त्योहार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की नवमी तिथि को मनायी जाती है. पंडित मार्कण्डेय शारदेय के अनुसार इस तिथि को राम का जन्म हुआ था. रामनवमी में खास संयोग बन रहा है. इस बार राम जन्म के नक्षत्र व ग्रहों का संयोग होने से रामनवमी अति शुभ है. राम […]
पटना: रामनवमी 28 मार्च (शनिवार)को मनायी जायेगी. त्योहार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की नवमी तिथि को मनायी जाती है. पंडित मार्कण्डेय शारदेय के अनुसार इस तिथि को राम का जन्म हुआ था. रामनवमी में खास संयोग बन रहा है. इस बार राम जन्म के नक्षत्र व ग्रहों का संयोग होने से रामनवमी अति शुभ है.
राम का जन्म चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और पुनर्वसु नक्षत्र में हुआ था. इस बार मिथुन लग्न में सूर्य मीन राशि, चंद्रमा मिथुन राशि और गुरु कर्क राशि व पुनर्वसु नक्षत्र होने से जन्म तिथि मिल रही है.
लोक सम्मान की होती है प्राप्ति
शनिवार की सुबह 7.19 मिनट से पुनर्वसु नक्षत्र शुरू हो रहा है. इससे इस वर्ष की रामनवमी अति शुभ मानी गयी है. इस दिन मिथुन लग्न में अभिजीत मुहूर्त 11.42 मिनट से 12.30 बजे तक पूजा व ध्वजारोहण करने का शुभ मुहूर्त है. राम की पूजा से सभी कष्टों का निवारण होता है. साथ ही संपत्ति व लोक सम्मान की प्राप्ति होती है. विष्णु अवतार के रूप में इनकी पूजा की जाती है. राम शब्द को भगवान के हजारों नाम के तुल्य माना गया है.
मंदिरों में चल रही तैयारी
रामनवमी को लेकर मंदिरों में तैयारी चल रही है. मंदिरों की सफाई और इसकी विशेष रूप से सजावट की जा रही है. स्टेशन स्थित महावीर मंदिर में इसकी तैयारी जोरों पर है. पुजारी भवनाथ झा ने बताया कि रात्रि दो बजे से मंदिर के पट खोल दिये जायेंगे. पूजा की बुकिंग जारी है. अब तक कुल 10 बुकिंग हुई है. श्रद्धालु 27 की रात 8 बजे तक बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग चार्ज 1500 रुपये है.
रात10 बजे से लगने लगेगी कतार
शुक्रवार की रात 10 बजे से कतार लगनी शुरू हो जायेगी. इसके लिए बैरिकेडिंग व पंडाल बनाये जा रहे हैं. मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त 10 पुजारी बुलाये गये हैं. इसके अलावा राजवंशी नगर स्थित पंचरूपी हनुमान मंदिर, खाजपुरा शिव मंदिर, कंकड़बाग पंचमुखी मंदिर व बांस घाट स्थित मां सिद्धेश्वरी काली मंदिर में रामनवमी पूजा की तैयारी हो रही है. मंदिरों में दोपहर 11 से 1 के बीच ध्वजारोहण किया जायेगा. साथ ही राम भजन स्मरण स्त्रोत पाठ,दान पुण्य व हवन किये जायेंगे.