विद्युतीकरण कराने के लिए महिलाओं का हंगामा

कुचायकोट के रूपनछाप गांव में नहीं पहुंची है बिजली ग्रामीणों ने कालामटिहनिया-रूपनछाप सड़क जाम कीसर्वे के बाद भी शुरू नहीं हो सका विद्युतीकरण कार्य फोटो न. 5 संवाददाता, सासामुसा कुचायकोट प्रखंड के रूपनछाप गांव में आजादी के बाद भी विद्युतीकरण कार्य नहीं हो सका है. बिजली विभाग की तरफ से गांव का सर्वे करा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 4:02 PM

कुचायकोट के रूपनछाप गांव में नहीं पहुंची है बिजली ग्रामीणों ने कालामटिहनिया-रूपनछाप सड़क जाम कीसर्वे के बाद भी शुरू नहीं हो सका विद्युतीकरण कार्य फोटो न. 5 संवाददाता, सासामुसा कुचायकोट प्रखंड के रूपनछाप गांव में आजादी के बाद भी विद्युतीकरण कार्य नहीं हो सका है. बिजली विभाग की तरफ से गांव का सर्वे करा कर छोड़ दिया गया है. इससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को रूपनछाप-कालामटिहनिया सड़क को जाम कर दिया. सड़क पर पुरुषों के साथ उतरी महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि दुर्ग मटिहनिया पंचायत में विभाग ने विद्युतीकरण कराने के लिए सर्वे कराया. इसके बाद अन्य गांव में विद्युतीकरण कार्य शुरू हो गया. लेकिन, रूपनछाप गांव में अबतक विद्युतीकरण के लिए बिजली के खंभे और तार तक नहीं गिराये गये. गांव में बिजली पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से शिकायत की. लेकिन, बिजली विभाग के आलाधिकारी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया, जिससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. हालांकि बाद में में पंचायत के मुखिया लव नारायण ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. हंगामा कर रहे ग्रामीणों में चंद्रावती देवी, शांति देवी, कैलासिया देवी, कलावती देवी, शैलपट्टी देवी, सवारो देवी, आशा देवी, रिकुट राय, रामजी सिंह, धर्म राज राय, रामानंद राय, भरत राय, परशुराम राय, हरेंद्र साह, हरकेश साह, भगन राय आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version