विप :::सूबे में शिक्षा व्यवस्था चौपट होने का मामला उठा, विप की कार्यवाही स्थगित

– वेल में आये भाजपा सदस्य, शून्यकाल नहीं चलासंवाददाता, पटनाविधान परिषद में सूबे के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट होने का मामला विपक्ष ने उठाया. उच्च शिक्षा के अभाव में छात्र दूसरे राज्यों में पलायन को विवश है. सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. भाजपा के संजय प्रकाश व रजनीश कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 6:02 PM

– वेल में आये भाजपा सदस्य, शून्यकाल नहीं चलासंवाददाता, पटनाविधान परिषद में सूबे के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट होने का मामला विपक्ष ने उठाया. उच्च शिक्षा के अभाव में छात्र दूसरे राज्यों में पलायन को विवश है. सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. भाजपा के संजय प्रकाश व रजनीश कुमार ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया. भाजपा सदस्य इस पर सरकार से बहस की मांग कर रहे थे. सभापति ने प्रश्नोत्र काल के बाद इस मुद्दे को उठाने की बात कही. भाजपा सदस्य अपनी सीट पर खड़े होकर राज्य में ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था को लेकर नारेबाजी करने लगेे. भाजपा सदस्य मंगल पांडेय ने कहा कि महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में शिक्षा के नाम पर खुली लूट मची हुई है. सभापति के आग्रह के बाद भाजपा सदस्य अपनी सीट पर बैठ गये. प्रश्नोत्तर काल के बाद जैसे ही शून्यकाल शुरू हुआ. सदस्यों ने कार्य स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से मुद्दे पर बहस कराने की मांग को लेकर वेल में पहुंच गये. वे सरकार के खिलाफ हाथ में पंपलेट लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सदस्यों ने कहा कि कई स्कूलों में शिक्षक नहीं है. प्राथमिक, माध्यमिक, हाइस्कूल सहित महाविद्यालय व विश्व विद्यालय में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों का पद वर्षों से रिक्त है. उसे भरने की सरकार की कोई मंशा नहीं है. भाजपा सदस्यों के शोर-गुल को लेकर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी.

Next Article

Exit mobile version