पुलिस पर हमला मामले में 37 नामजद व 150 अज्ञात पर केस
दानापुर. अवैध हथियार से लैस असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दो सिपाहियों को जख्मी कर दिया.
दानापुर. अवैध हथियार से लैस असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दो सिपाहियों को जख्मी कर दिया. पुलिस से राइफल छीनने का प्रयास और पुलिस वाहन को आग लगाने के मामले में शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद के बयान पर 37 नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. 15 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को शाम में सूचना मिली कि उसरी शिकारपुर रामदेव चौक के पुल के पास एक ट्रैक्टर पलट गया. जिसमें चालक की मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारियों व सिपाही के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पहले से दो पुलिस गश्ती टीम के पहुंची हुई थी. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने गाली -गलौज करते हुए हंगामा करने लगे और शव को उसरी शिकारपुर रामदेव चौक मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान उग्र असामाजिक तत्वों ने योजनाबद्ध तरीके से अवैध हथियार से लैस होकर पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाने लगे. जिसमें चालक अरुण कुमार झा व गृहरक्षक दिनेश कुमार जख्मी हो गये. असामाजिक तत्वों ने सिपाहियों से राइफल छीनने का प्रयास किया गया और गश्ती गाड़ी बोलेरो गाड़ी को तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी. सूचना पर भारी संख्या पर पुलिस बल पहुंचा और प्रद्युम कुमार, मोनू, धीरज, सोनू, रंजीत, संजीत, मंटू, विनोद राय, विक्की, अखिलेश, इंद्रजीत, बंटी, रविश, विशाल व आदित्य को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है