Patna University पर खर्च होंगे 370 करोड़, मिलेंगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं, इंटरनेशनल हॉस्टल बनकर तैयार

Patna University: पटना विश्वविद्यालय के इन्फ्रास्ट्रक्चर में बदलाव करने की तैयारी है. जानकारी के अनुसार, कुल 11 परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं. इसके लिए राज्य सरकार व राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा (रुसा) मिलाकर करीब 370 करोड़ से अधिक की योजनाओं के लिए राशि सैंक्शन हो चुकी है.

By Abhinandan Pandey | October 24, 2024 11:15 AM
an image

Patna University: पटना विश्वविद्यालय के इन्फ्रास्ट्रक्चर में बदलाव करने की तैयारी है. जानकारी के अनुसार, कुल 11 परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं. इसके लिए राज्य सरकार व राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा (रुसा) मिलाकर करीब 370 करोड़ से अधिक की योजनाओं के लिए राशि सैंक्शन हो चुकी है. व्हीलर सीनेट हॉल की मरम्मत और इंटरनेशनल हॉस्टल जैसे कुछ काम हाल में ही पूरे हुए हैं.

विवि के इसमें कुछ काम चल रहे हैं तो कुछ विगत समय में शुरू कर दिए जाएंगे. प्रशासनिक भवन, आर्ट्स एकेडमिक भवन, परीक्षा भवन समेत कई काम एक साथ चल रहे हैं. वहीं साइंस ब्लॉक एकेडमिक भवन, दो गर्ल्स हॉस्टल, पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर आदि पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.

नैक को देखते हुए तेजी से काम पूरा करने का निर्देश

बता दें कि, नैक को देखते हुए इन सभी पर तेजी से काम करने के निर्देश कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह द्वारा दिया गया है. इसमें व्हीलर सीनेट हॉल की मरम्मत का काम पूरा हो गया है. अधिकतर योजनाएं राज्य सरकार द्वारा दिए गए फंड की हैं. वहीं कुछ राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) के फंड की हैं. प्रशासनिक भवन व आर्ट्स ब्लॉक का काम तेजी से चल रहा है.

पटना कॉलेज में एग्जामिनेशन हॉल का भी निर्माण जारी है. नेशनल डॉल्फिन रिसर्च सेंटर बनकर तैयार है. हालांकि, उसमें कुछ काम बाकी है. वहीं एडवांस रिसर्च सेंटर में भी इक्यूप्मेंट्स लगने बाकी है. उसमें रुसा का फंड 2.38 करोड़ रुपए खर्च होगा. इसका निर्णय विवि द्वारा लिया गया है. जल्द ही उसका टेंडर किया जाएगा.

Also Read: सरकार ने जनता को दिया सुपर पावर, अब यहां कर सकते हैं खराब सड़कों की शिकायत…

जल्द काम होगा पूरा

वहीं, पटना विश्वविद्यालय आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. बीरेंद्र प्रसाद का कहना है कि कई बड़ी योजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है और उम्मीद है कि जल्द पूरा हो जाएगा. गर्ल्स हॉस्टल व साइंस ब्लॉक पर भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. एडवांस रिसर्च सेंटर में भी इक्यूप्मेंट्स लगाने के लिए रुसा से 2.38 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति हो गयी है. जल्द ही उसका काम भी शुरू होगा.

इंटरनेशनल हॉस्टल बनकर तैयार

इंटरनेशनल हॉस्टल का काम भी पूरा कर लिया गया है. साउथ कैंपस में 713 करोड़ रुपये की लागत से काम होना है लेकिन अभी उसकी राशि सैंक्शन नहीं हुई है. यह प्रस्ताव राज्य सरकार के पास विचाराधीन पड़ी है. अगर यह राशि सैंक्शन होती है तो कुल 1000 करोड़ रुपये की योजनाएं पाइपलाइन में आ जायेंगी.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version