पंडारक की खबर / पेज 6

छठ/ 3पंडारक . छठव्रतियों द्वारा गंगा नदी में गुरुवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चैती छठ का अनुष्ठान संपन्न हो गया. अर्घ देने के बाद सैकड़ों की संख्या में छठव्रतियों व श्रद्धालुओं ने पंडारक स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में जाकर पूजा -अर्चना की . अनुदान पर मिलेगा बीज पंडारक . […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 9:03 PM

छठ/ 3पंडारक . छठव्रतियों द्वारा गंगा नदी में गुरुवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चैती छठ का अनुष्ठान संपन्न हो गया. अर्घ देने के बाद सैकड़ों की संख्या में छठव्रतियों व श्रद्धालुओं ने पंडारक स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में जाकर पूजा -अर्चना की . अनुदान पर मिलेगा बीज पंडारक . हरी खाद योजना गरमा 2015 के तहत प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से चयनित एक हजार किसानों को मूंग व ढैंचा फसलों का बीज क्रमश: 80 एवं 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जायेगा. यह जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी हीरा लाल चौधरी ने दी.

Next Article

Exit mobile version