पटना. वाणिज्य कर न्यायधिकार में कुछ दिनों बाद मामलों की सुनवाई करने वाले कोई नहीं बचेंगे. इसकी वजह वर्तमान अध्यक्ष का जिला जज बन कर किशनगंज जाना है. इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी हो गयी है. इनके तबादले के बाद यहां अभी तक किसी अध्यक्ष की नियुक्ति की घोषणा नहीं की गयी है. इसके अलावा जुलाई में इसके दो सदस्यों में एक लेखा विभाग से जुड़े एक सदस्य जुलाई में रिटायर्ड हो रहे हैं. इसके बाद इस न्यायाधिकार में सिर्फ एक सदस्य ही बच जायेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वाणिज्य कर विभाग के न्यायधिकार में करीब ढाई हजार मामले लंबित पड़े हुए हैं. इन मामलों के लंबित होने से सरकार को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है. क्योंकि यहां वाणिज्य कर के जुर्माना और अन्य फाइन से जुड़े मामलों की सुनवाई होती है. पहले ये मामले विभागीय आयुक्त के कोर्ट में पेश होते हैं, वहां से नहीं निबटने के बाद ये मामले न्यायाधिकार में आते हैं. परंतु न्यायाधिकार की स्थिति खराब होने से यहां कई महीनों से मामले लंबित पड़े रहते हैं.
वाणिज्य कर न्यायधिकार में मामले सुनने वाला कोई नहीं बचेगा
पटना. वाणिज्य कर न्यायधिकार में कुछ दिनों बाद मामलों की सुनवाई करने वाले कोई नहीं बचेंगे. इसकी वजह वर्तमान अध्यक्ष का जिला जज बन कर किशनगंज जाना है. इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी हो गयी है. इनके तबादले के बाद यहां अभी तक किसी अध्यक्ष की नियुक्ति की घोषणा नहीं की गयी है. इसके अलावा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement