अभाविप : दो-दो की संख्या में घुसे और हो गये दो दर्जन
संवाददाता, पटना प्रदर्शनकारी छात्रों के एक ग्रुप ने आर ब्लॉक गेट की ओर से धावा बोला, तो दूसरा ग्रुप दो-दो की संख्या में अलग-अलग रास्ते से विधान सभा के गेट पर पहुंच गया. वहां उसकी संख्या दो दर्जन हो गयी. इसके बाद उन लोगों ने गेट पर ही हंगामा शुरू कर दिया और विधान सभा […]
संवाददाता, पटना प्रदर्शनकारी छात्रों के एक ग्रुप ने आर ब्लॉक गेट की ओर से धावा बोला, तो दूसरा ग्रुप दो-दो की संख्या में अलग-अलग रास्ते से विधान सभा के गेट पर पहुंच गया. वहां उसकी संख्या दो दर्जन हो गयी. इसके बाद उन लोगों ने गेट पर ही हंगामा शुरू कर दिया और विधान सभा के अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया. वहां रहे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग में लगे बांस-बल्ले उखाड़ने लगे. पुलिस ने तुरंत ही उन सभी को कब्जे में ले लिया. इसी बीच कुछ विधायक बाहर निकले. विधायकों के एक ग्रुप ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, तो दूसरे ग्रुप ने उकसाने का. इसके बाद वे लोग सड़क पर ही लौटने लगे. इसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें जबरन सचिवालय थाना ले आयी. वहां उन लोगों को हाजत में बंद करने के बजाय परिसर में बैठा दिया. इसी बीच छात्र सचिवालय थाने के पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के साथ ही गेट तोड़ कर सभी फरार हो गये. इधर छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा के वरीय नेता मंगल पांडे, नितिन नवीन, संजय मयूख, रामेश्वर चौरसिया, उषा विद्यार्थी, प्रो किरण घई, रामाधार सिंह आदि धरना पर बैठ गये.