लायंस क्लब की उप जिलापाल चुनी गयीं वीणा गुप्ता-विज्ञापन
संवाददाता,पटना लायंस क्लब के 34वें अधिवेशन में पटना की वीणा गुप्ता वाइस डिस्ट्रक्टि गवर्नर दो के लिए चुनी गयी हैं. वीणा गुप्ता ने पाटलिपुत्र अशोक लायंस क्लब के अभिजीत एवं बेतिया लायंस क्लब के मो. जमील को भारी मत से हरा कर चुनाव जीता है. लायंस क्लब के अधिवेशन में लगभग 500 सदस्यों ने भाग […]
संवाददाता,पटना लायंस क्लब के 34वें अधिवेशन में पटना की वीणा गुप्ता वाइस डिस्ट्रक्टि गवर्नर दो के लिए चुनी गयी हैं. वीणा गुप्ता ने पाटलिपुत्र अशोक लायंस क्लब के अभिजीत एवं बेतिया लायंस क्लब के मो. जमील को भारी मत से हरा कर चुनाव जीता है. लायंस क्लब के अधिवेशन में लगभग 500 सदस्यों ने भाग लिया. जीत पर लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रक्टि गवर्नर एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष ने बधाई दी हैं.