टॉपकोडर के लिए आयोजित हुआ वर्कशॉप
बीआइटी पटना कैंपस में प्रोग्रामिंग को लेकर स्कील को बेहतर तरीके से डेवलप करने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. एसीएम स्टूडेंट्स चैप्टर की तरफ से आयोजित इस वर्कशॉप में शशांक खत्री ने सीएस/आइटी के करीब 50 स्टूडेंट्स को इस विषय में जानकारी दी. इस मौके पर ‘सिंगल राउंड मैच’ का आयोजन भी […]
बीआइटी पटना कैंपस में प्रोग्रामिंग को लेकर स्कील को बेहतर तरीके से डेवलप करने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. एसीएम स्टूडेंट्स चैप्टर की तरफ से आयोजित इस वर्कशॉप में शशांक खत्री ने सीएस/आइटी के करीब 50 स्टूडेंट्स को इस विषय में जानकारी दी. इस मौके पर ‘सिंगल राउंड मैच’ का आयोजन भी हुआ. जिसमें जितने वालों को टॉकोडर की तरफ से इनाम दिया गया.