तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार
बेगूसराय(नगर). पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने इस संबंध में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी हथियार लेकर जिले के नयागांव थाना अंतर्गत गुप्ता बांध से गुजरनेवाले हैं. इसी सूचना पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस […]
बेगूसराय(नगर). पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने इस संबंध में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी हथियार लेकर जिले के नयागांव थाना अंतर्गत गुप्ता बांध से गुजरनेवाले हैं. इसी सूचना पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गयी. इसके तहत की गयी छापेमारी में गुप्ता बांध स्थित कौआकोल ढाले के समीप नयागांव निवासी अरविंद सिंह के पुत्र चंदन कुमार, ऋषि झा के पुत्र कन्हैया कुमार एवं मुफस्सिल थाने के रहीमपुर मथार निवासी स्व कारी यादव के पुत्र अघोरी यादव को दो देसी पिस्तौल, एक बोलेरो गाड़ी, एक मोटरसाइकिल, 15 हजार नकद, तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.