फुलवारीशरीफ की खबर का जोड़

खेमनीचक बाजार में गिरा हाइ वोल्टेज तार * मां-बेटी की मौत, कई जख्मी फुलवारीशरीफ . गुरु वार की शाम रामकृष्ण नगर के खेमनीचक बाजार में आदर्श नगर कॉलोनी मोड़, मंगलाचक के पास हाइ वोल्टेज तार टूट कर गिर गया, जिससे कई लोग झुलस कर तड़पने लगे. करेंट प्रवाहित तार गिरने से बाजार में भगदड़ मच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 11:03 PM

खेमनीचक बाजार में गिरा हाइ वोल्टेज तार * मां-बेटी की मौत, कई जख्मी फुलवारीशरीफ . गुरु वार की शाम रामकृष्ण नगर के खेमनीचक बाजार में आदर्श नगर कॉलोनी मोड़, मंगलाचक के पास हाइ वोल्टेज तार टूट कर गिर गया, जिससे कई लोग झुलस कर तड़पने लगे. करेंट प्रवाहित तार गिरने से बाजार में भगदड़ मच गयी. भारी अफरा-तफरी के बीच जब किसी ने बिजली विभाग को तार गिरने की सूचना दी, तब बिजली काटी गयी. जब तक लोग कुछ समझ पाते कई लोग करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये थे. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी को नर्सिंग होम में भरती कराया. इनमें बिक्र म निवासी महिला और उसकी डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गयी, जबकि दो लोगों का नर्सिंग होम में इलाज कराया जा रहा है. एक जख्मी युवक का नाम बमबम बताया जा रहा है जो बांका जिला का रहनेवाला है और यहां जगनपुरा में किराये के मकान में रहता है. ग्रामीणों ने किया हंगामा : घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया और बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों का कहना था कि बजली विभाग की अनदेखी से इलाके में जर्जर तार झूल रहे हैं. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कई थानों के पुलिस को बुलाना पड़ा. घटना से इलाके के लोगों में तनाव व गुस्सा का आलम है. मृतकों में अशोक कुमार की पत्नी कविता देवी(26 वर्ष) एवं उसकी डेढ़ साल की बेटी आरु षि कुमारी शामिल हैं, जो स्थानीय इलाके में किरायेदार बतायी गयी हंै. घटना के बाद इलाके में तनाव को लेकर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version