कुलदीप नारायण निलंबन मुक्त, भेजे गये योजना पर्षद
जय सिंह बने नये नगर आयुक्त संवाददाता, पटना राज्य सरकार ने पटना नगर निगम के पूर्व आयुक्त कुलदीप नारायण को निलंबनमुक्त कर दिया है. इसके साथ ही पटना हाइकोर्ट की समयावधि पूरे होते ही नगर विकास विभाग में संयुक्त सचिव रहे 2007 बैच के आइएएस अधिकारी जय सिंह को पटना नगर निगम का नया आयुक्त […]
जय सिंह बने नये नगर आयुक्त संवाददाता, पटना राज्य सरकार ने पटना नगर निगम के पूर्व आयुक्त कुलदीप नारायण को निलंबनमुक्त कर दिया है. इसके साथ ही पटना हाइकोर्ट की समयावधि पूरे होते ही नगर विकास विभाग में संयुक्त सचिव रहे 2007 बैच के आइएएस अधिकारी जय सिंह को पटना नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है. सरकार ने निलंबन मुक्ति के साथ ही कुलदीप नारायण को बिहार राज्य योजना पर्षद में परामर्शी के पद पर तैनात किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. जय सिंह को निगम का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी भी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव (अतिरिक्त प्रभार निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण) अजय कुमार चौधरी को निबंधक, सहयोग समितियां के पद पर तैनात किया गया है. हाल ही में हाइकोर्ट ने सरकार को सप्ताह भर के भीतर पटना नगर निगम में नये आयुक्त तैनात करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि निगम का आयुक्त ऐसे अफसर को बनाया जाये, जो ऊर्जावान और साफ सुथरी छवि का हो.