30 को बोर्ड की विशेष बैठक में होगा बजट पारित

संवाददाता,पटना : नगर निगम का बजट 15 फरवरी तक पारित हो जाना चाहिए था, लेकिन निर्धारित समय पर निगम बजट पारित नहीं किया गया. अब मेयर अफजल इमाम ने बजट पारित कराने को लेकर अंतिम समय में बोर्ड की विशेष बैठक तय की है. बोर्ड की बैठक 30 मार्च को होगी. जिसकी तैयारी निगम प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 12:05 AM

संवाददाता,पटना : नगर निगम का बजट 15 फरवरी तक पारित हो जाना चाहिए था, लेकिन निर्धारित समय पर निगम बजट पारित नहीं किया गया. अब मेयर अफजल इमाम ने बजट पारित कराने को लेकर अंतिम समय में बोर्ड की विशेष बैठक तय की है. बोर्ड की बैठक 30 मार्च को होगी. जिसकी तैयारी निगम प्रशासन ने कर भी ली है. हालांकि,निगम प्रशासन व सत्ता पक्ष के पार्षदों को बजट पारित कराना आसान नहीं होगा. इसका कारण है कि विपक्षी पार्षद बैठक के विरोध के मूड में है. अगर बजट पारित नहीं होता है, तो एक अप्रैल से निगम के अधिकारी एक रुपया खर्च नहीं कर सकते हैं. इस स्थिति को देखते हुए निगम प्रशासन भी लगे हैं कि किसी तरह बजट पारित हो जाये, ताकि नये वित्तीय वर्ष में राशि का संकट नहीं हो. पक्ष व विपक्ष के अपने-अपने दावे सत्ता पक्ष के पार्षदों का कहना है कि निगम प्रशासन द्वारा बजट विलंब से बनाया गया, जिससे ससमय बजट पारित नहीं किया जा सका. हालांकि,एक अप्रैल से पहले बजट पारित करना होता है. इसको लेकर 30 मार्च की बैठक निर्धारित की गयी है, जिसमें बजट पारित किया जायेगा. वहीं, विपक्षी पार्षदों का कहना है कि बजट में किये प्रावधान के अनुसार योजना पूरा होती ही नहीं है, तो बजट पारित करने का क्या मतलब है. हम बजट बैठक का विरोध करेंगे या समर्थन, इसको लेकर 30 मार्च से पहले विचार-विमर्श कर निर्णय लेंगे. इसके बाद आगे की रणनीति तैयार होगी.

Next Article

Exit mobile version