वित्त रहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का उपवास
पटना . वित्त रहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले वित्त रहित शिक्षा नीति की याद में वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्ति दिवस समारोह एवं 24 घंटे का उपवास बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के समक्ष शुरू किया. शंभु कुमार सिंह, लालवचन सिंह, पशुपति नाथ, पूनम सिन्हा, दशरथ चौबे, राजनंदन सिंह समेत कई शिक्षक […]
पटना . वित्त रहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले वित्त रहित शिक्षा नीति की याद में वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्ति दिवस समारोह एवं 24 घंटे का उपवास बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के समक्ष शुरू किया. शंभु कुमार सिंह, लालवचन सिंह, पशुपति नाथ, पूनम सिन्हा, दशरथ चौबे, राजनंदन सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद थे. वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर शोकपटना . पटना हाइकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ सिद्धि बाबू के निधन पर पटना विवि के सिंडिकेट सदस्य डॉ नीतीश कुमार टनटन ने शोक व्यक्त किया है. डॉ टनटन ने कहा कि सिद्धि बाबू का पटना कॉलेज एवं पटना विवि से गहरा लगाव था.