तार टूटने से दस बजे तक भी आपूर्ति ठप

संवाददाता,पटना : गुरुवार की शाम 5.30 बजे खेमनी चक में हाइटेंशन विद्युत तार टूट गया, जिसकी चपेट में दो लोगों की मृत्यु हो गयी है और कई लोग घायल हो गये है. इसके साथ ही को-ऑपरेटिव फीडर से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी, जिससे खेमनी चक का पूरा इलाका और भोजपुर कॉलोनी, रामलखन पथ आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 12:05 AM

संवाददाता,पटना : गुरुवार की शाम 5.30 बजे खेमनी चक में हाइटेंशन विद्युत तार टूट गया, जिसकी चपेट में दो लोगों की मृत्यु हो गयी है और कई लोग घायल हो गये है. इसके साथ ही को-ऑपरेटिव फीडर से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी, जिससे खेमनी चक का पूरा इलाका और भोजपुर कॉलोनी, रामलखन पथ आदि मुहल्लों में बिजली गुल हो गयी. विद्युत तार टूटने की सूचना मिलते हुए पेसू के अभियंता घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन गुस्साये स्थानीय लोगों ने टूटे विद्युत तार को जोड़ने नहीं दिया. आलम यह हुआ कि पेसू अभियंता ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रामलखन पथ व भोजपुर कॉलोनी में शाम के सात बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी, लेकिन खेमनी चक इलाकों में रात के दस बजे तक बिजली गुल थी. बिजली आपूर्ति कब कराया जायेगा, यह भी तय नहीं है. इस स्थिति में खेमनी चक इलाकों में रहने वाले लोगों को शाम होते ही परेशानी काफी बढ़ गयी. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को पीने के पानी को लेकर हुआ. डीजीएम(जनसंपर्क) हरेराम पांडेय ने बताया कि तार टूटने की घटना को उच्च स्तरीय जांच की जायेगी. वहीं मृत व घायल लोगों के परिजन को विद्युत कंपनी की ओर से मुआवजा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version