एसी कोच तक रहा छात्रों का कब्जा
संववाददाता,पटनाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रैली का असर पटना जंकशन से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस व सवारी गाडि़यों में देखने को मिला. रैली में पटना आ रहे सैकड़ों छात्रों ने ट्रेनों में अपना कब्जा जमाये रहा. एसी से लेकर स्लीपर तक एबीवीपी छात्रों का बोलबाला था. ट्रेनों में भीड़ की वजह से खासकर महिला यात्रियों […]
संववाददाता,पटनाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रैली का असर पटना जंकशन से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस व सवारी गाडि़यों में देखने को मिला. रैली में पटना आ रहे सैकड़ों छात्रों ने ट्रेनों में अपना कब्जा जमाये रहा. एसी से लेकर स्लीपर तक एबीवीपी छात्रों का बोलबाला था. ट्रेनों में भीड़ की वजह से खासकर महिला यात्रियों को काफी परेशानी हुई. खास बात यह है कि पटना जंकशन पर भीड़ से निबटने के लिए उचित इंतजाम भी नहीं किये गये थे. अधिकांश ट्रेनें बीच रास्ते में ही चेनपुलिंग हो रही थी. इससे जहां ट्रेन विलंब हो रही थी वहीं अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी असर देखने को मिला. छात्रों की भीड़ का असर खासकर डाउन में आ रही श्रमजीवी एक्सप्रेस, पंजाब मेल, विभूति एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर लोक मान्य तिलक व पटना बक्सर सवारी गाड़ी ट्रेनों में देखने को मिला.