लेन में नहीं चले, तो देना होगा अब ज्यादा जुर्माना

पटना: अब आपको बेली रोड पर लेन में चलने की आदत डालनी होगी. यदि लेन में नहीं चले तो फिर आप पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा सकता है. बेली रोड में कोतवाली थाने से लेकर चिड़िया घर तक ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए अब जुर्माने की रकम बढ़ाने पर विचार चल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 6:34 AM
पटना: अब आपको बेली रोड पर लेन में चलने की आदत डालनी होगी. यदि लेन में नहीं चले तो फिर आप पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा सकता है. बेली रोड में कोतवाली थाने से लेकर चिड़िया घर तक ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए अब जुर्माने की रकम बढ़ाने पर विचार चल रहा है. परिवहन कार्यालय और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से यह रणनीति बनायी है.

पहले चरण में ऑटो चालकों को लेन में चलने के निर्देश देने के बाद अब फोकस अन्य गाड़ियों पर किया जा रहा है. इसमें पैसेंजर बस के साथ ही निजी और सरकारी तौर पर इस्तेमाल की जानेवाली गाड़ियां शामिल हैं. ऑटो और बसों को हमेशा बायीं लेन में चलना होगा, जबकि बाकी की दो लेन निजी और सरकारी गाड़ियों के लिए निर्धारित होंगे.

अभी लिये जा रहे हैं 600
वर्तमान में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस बेली रोड पर अभियान चला रहा है. अभियान के क्रम में लेन तोड़ने वाले ऑटो से 600 रुपये तक का जुर्माना लिया जा रहा है. ऑटो के सभी यूनियन को डीटीओ और ट्रैफिक एसपी ने पहले ही बुला कर यह ताकीद कर दी थी कि सभी ऑटो बायें लेन में चलेंगे. यदि बायीं ओर नहीं चले, ओवर टेक किया तो फाइन लगेगा. ट्रैफिक नियमों के मुताबिक बुनियादी कायदा तोड़ने पर 100 रुपये का जुर्माना लिया जाता है, इसके बाद पहले से जारी आदेश को तोड़ने का अलग से 500 रुपये का चार्ज भी लिया जाता है. चूंकि ऑटो को पहले से इसका आदेश पालन करने के लिए कहा गया, सो उनसे नियम तोड़ने पर कुल 600 रुपये तक फाइन लिया जा रहा है.
लिये जा सकते हैं 1200
नये प्रस्ताव के मुताबिक अब लेन तोड़ने पर ऑटो वाले से 1200 रुपये तक जुर्माना लिया जा सकेगा. ट्रैफिक एसपी पीके
दास ने बताया कि जुर्माना की राशि बढ़ाने का मकसद केवल ट्रैफिक नियमों का पालन कराना है. पहले हम इसकी घोषणा भी करेंगे और लोगों से अपील करेंगे कि वे अपनी लेन में चलें. इससे परिवहन सुंदर दिखायी देने के साथ सुरक्षित यात्र भी हो सकेगी. ओवर टेकिंग के कारण होनेवाली दुर्घटना में बचाव हो सकेगा. पहला चरण पूरा करने के बाद हम ऑफिस जानेवाले लोगों को जागरूक करेंगे. बायीं लेन में ऑटो और बस को चलाने के बाद बाकी की दो लेन उनके लिए मिलेंगे. इससे वे जल्दी गंतव्य स्थान
तक जा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version