अमिताभ जायेंगे केंद्र दीपक देंगे सोमवार को योगदान
पटना: पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमिताभ वर्मा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे. उन्हें केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रलय में निदेशक बनाया गया है. राज्य सरकार उन्हें एक -दो दिनों में विरमित कर देगी. वहीं, 1984 बैच के आइएएस अधिकारी दीपक कुमार सोमवार को बिहार कैडर में योगदान करेंगे. केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रलय ने उन्हें […]
पटना: पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमिताभ वर्मा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे. उन्हें केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रलय में निदेशक बनाया गया है. राज्य सरकार उन्हें एक -दो दिनों में विरमित कर देगी. वहीं, 1984 बैच के आइएएस अधिकारी दीपक कुमार सोमवार को बिहार कैडर में योगदान करेंगे.
केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रलय ने उन्हें 16 अगस्त को बिहार में योगदान करने के लिए विरमित कर दिया है. इधर, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद एचआर श्रीनिवास लंबी छुट्टी पर चले गये हैं.
एडीजी सह बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम के सीएमडी सुनील कुमार व दिनेश सिंह विष्ट अनिवार्य सेवाकालीन प्रशिक्षण के तहत दो सितंबर से चार अक्तूबर तक लाल बहादुर प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी जायेंगे. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.