चाय दुकानदार की हत्या
पटना सिटी: चाय दुकानदार लक्ष्मी साव (60 वर्ष) की हत्या कर छुपाई गयी लाश को आलमगंज पुलिस ने गुरुवार को गायघाट स्थित झोंपड़ी से बरामद कर लिया. दर्ज प्राथमिकी में दामाद सहित तीन लोगों को नामजद बनाया गया है.पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. गला दबा हुई हत्यासुबह करीब आठ बजे गायघाट स्थित जजेज […]
पटना सिटी: चाय दुकानदार लक्ष्मी साव (60 वर्ष) की हत्या कर छुपाई गयी लाश को आलमगंज पुलिस ने गुरुवार को गायघाट स्थित झोंपड़ी से बरामद कर लिया. दर्ज प्राथमिकी में दामाद सहित तीन लोगों को नामजद बनाया गया है.पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
गला दबा हुई हत्या
सुबह करीब आठ बजे गायघाट स्थित जजेज क्वार्टर के पास झोंपड़ी से उठ रही दरुगध से लोगों की नजर झोंपड़ी पर गयी. लोगों ने जब अंदर झांक कर देखा, तो पाया कि अंदर लाश पड़ी है. घटना की सूचना मिलने पर आलमगंज पुलिस पहुंची.
मृतक की पहचान फतुहा के बांकीपुर निवासी लक्ष्मी साव के रूप में हुई. लक्ष्मी साव उसी झोंपड़ी में चाय बेचता था व उसी में रहता भी था. मृतक का चेहरा पूरी तरह से विकृत हो चुका था. इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देनेवालों ने पहले उसकी पिटाई की थी फिर गला दबा कर मार डाला था. पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर वार किया गया था . पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.