सवारी गाड़ी पलटी, दर्जन भर जख्मी
छपरा/पंडारक. थाना क्षेत्र की लेमुआवाद पंचायत अंतर्गत आमतर टोला के निकट उच्च पथ पर शुक्रवार की शाम श्रद्धालुओं से लदी सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस कारण एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को उपचार हेतु पंडारक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. घायलों में वृद्ध, […]
छपरा/पंडारक. थाना क्षेत्र की लेमुआवाद पंचायत अंतर्गत आमतर टोला के निकट उच्च पथ पर शुक्रवार की शाम श्रद्धालुओं से लदी सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस कारण एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को उपचार हेतु पंडारक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. घायलों में वृद्ध, युवा, महिला व बच्चे शामिल हैं. घायलों में मानक राय (75 वर्ष) राम इकबाल साह (85 वर्ष) तथा वाहन चालक उमेश राय (50 वर्ष) को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया गया है. सभी जख्मी सारण के सोनपुर गोला बाजार के रहनेवाले हैं.