पंडारक की खबर / पेज 6
शिक्षकों का प्रदर्शन / 3/ फोटोपंडारक . समान कार्य, समान वेतन एवं समान सेवा शर्त की मांगों को लेकर शुक्रवार को पंडारक अंचल के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्षएक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया. धरना व प्रदर्शन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (पटना मंडल) के बैनर तले किया गया. धरना का नेतृत्व […]
शिक्षकों का प्रदर्शन / 3/ फोटोपंडारक . समान कार्य, समान वेतन एवं समान सेवा शर्त की मांगों को लेकर शुक्रवार को पंडारक अंचल के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्षएक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया. धरना व प्रदर्शन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (पटना मंडल) के बैनर तले किया गया. धरना का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह व रमेश प्रसाद सिंह ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार की दो रंगी शिक्षा नीति का विरोध करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समान वेतन व सेवा शर्त जरूरी है. वक्ताओं में रमेश प्रसाद सिंह, अंचल सचिव ब्रजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह, जयराम, राजीव कुमार, विभा कुमारी, भूपेंद्र सिंह, मधुकांत चौधरी, रामानंद तिवारी आदि शामिल थे. शिक्षकों ने अपनी मांगों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा.