अनियंत्रित ट्रक ने छात्रा को कुचला
दादा के लिए दवा लाने गयी थी प्रियाछपरा (सारण). छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर दहियावां टोला बाइपास चौक के पास ट्रक से कुचल कर एक छात्रा की मौत शुक्रवार की सुबह हो गयी. इस घटना से आक्रोशित नागरिकों ने करीब तीन घंटे तक छपरा-पटना मार्ग को जाम रखा और जम कर तोड़-फोड़ भी की. कई […]
दादा के लिए दवा लाने गयी थी प्रियाछपरा (सारण). छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर दहियावां टोला बाइपास चौक के पास ट्रक से कुचल कर एक छात्रा की मौत शुक्रवार की सुबह हो गयी. इस घटना से आक्रोशित नागरिकों ने करीब तीन घंटे तक छपरा-पटना मार्ग को जाम रखा और जम कर तोड़-फोड़ भी की. कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले गये. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी व भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. प्रभुनाथ नगर सोसाइटी कॉलोनी के निवासी अजय कुमार शाही की पुत्री प्रिया कुमारी (19वर्ष) अपने बीमार दादा के लिए दवा लेने के लिए दहियावां टोला बाइपास चौक के पास गयी थी, तभी तक एक अनियंत्रित ट्रक ने छात्रा को कुचल डाला. ट्रक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. चालक ट्रक छोड़ कर भागने में कामयाब हो गया. घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी और आक्रोशित लोगों ने जाम कर यातायात को बाधित कर दिया.