दो युवकों को चाकू से गोद दो लाख 90 हजार रुपये छीने
महाराजगंज (सीवान). थाना क्षेत्र के आकिल टोला निवासी सिताब चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र चंदकिशोर उर्फ भूली चौधरी शहर के पंजाब नेशनल बैंक से दो लाख 90 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहा था. महाराजगंज-अफराद सड़क में हरकेशपुर मोड़ के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों ने भूली की चलती गाड़ी से बाइक […]
महाराजगंज (सीवान). थाना क्षेत्र के आकिल टोला निवासी सिताब चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र चंदकिशोर उर्फ भूली चौधरी शहर के पंजाब नेशनल बैंक से दो लाख 90 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहा था. महाराजगंज-अफराद सड़क में हरकेशपुर मोड़ के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों ने भूली की चलती गाड़ी से बाइक की चाबी निकाल ली. हमलावरों ने भूली के माथे पर चाकू से वार कर दिया, इससे भूली बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा. इसके बाद झोले में रखे दो लाख 90 हजार रुपये लेकर फरार हो गये.