दर्जनों चिटफंड कंपनियों पर छापा, संचालक फरार
सहरसा सिटी. चिटफंड कंपनियों में हो रहे गोरखधंधे का खुलासा करते हुए 25 मार्च को प्रभात खबर में ‘खतरे में सहरसा के करोड़ों रुपये’ शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार को चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी के निर्देश के बाद एसडीपीओ प्रेमसागर के नेतृत्व में […]
सहरसा सिटी. चिटफंड कंपनियों में हो रहे गोरखधंधे का खुलासा करते हुए 25 मार्च को प्रभात खबर में ‘खतरे में सहरसा के करोड़ों रुपये’ शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार को चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी के निर्देश के बाद एसडीपीओ प्रेमसागर के नेतृत्व में कोसी सेंट्रल को-ऑपरेटिव, गांधी पथ, किसान परिवार एग्रो फार्मा, धर्मशाला रोड, आइंकोर सर्विसेज लि, पूरब बाजार, विश्वामित्र विजन म्यूचुअल बेनिफिट इंडिया लि, पूरब बाजार, इंडसिएंड बैंक , खान मार्केट, मंसार फाइनेंस, हटियागाछी, चोला मंडलम, देव मार्केट, एसकेएस माइक्रो, मारूफगंज, महुआ संयुक्त दायित्व, पूरब बाजार व नमित फाउंडेशन, देव मार्केट में छापेमारी की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि सभी चिटफंड कंपनियों के संचालकों की लिस्ट जारी की गयी है. इनमें गड़बड़ी पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.