जहांगीरी घंटे को लेकर दरभंगा के तत्कालीन आइजी को नोटिस,सं
पटना. सीआइडी,कमजोर वर्ग ने 2015 के लिए तैयार कैलेंडर में जहांगीरी घंटे को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग ने दरभंगा के तत्कालीन आइजी अरविंद पांडेय को नोटिस दिया है. आयोग के चेयरमैन विलाल नाजकी ने पांडेय को तीन सप्ताह में आयोग के नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया है. नोटिस में आयोग ने कहा है […]
पटना. सीआइडी,कमजोर वर्ग ने 2015 के लिए तैयार कैलेंडर में जहांगीरी घंटे को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग ने दरभंगा के तत्कालीन आइजी अरविंद पांडेय को नोटिस दिया है. आयोग के चेयरमैन विलाल नाजकी ने पांडेय को तीन सप्ताह में आयोग के नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया है. नोटिस में आयोग ने कहा है कि क्यों नहीं लोकतांत्रिक व सभ्य समाज में इसे मानवाधिकार का उल्लंघन माना जाये. यह औपनिवेशिक काल की मानसिकता को दर्शाता है,जिसमें जनता फरियाद के लिए आइजी के पास पहुंची.