सहकारिता से ही किसानों का विकास संभव
संवाददाता,पटनाइफको के निदेशक प्रेमचंद्र मुंशी ने कहा कि इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड किसानों के हित में कई कार्यक्रम चला रहा है. सहकारी समितियों के विकास के लिए इफको प्रयत्नशील है. उन्होंने बताया कि सहकारिता के विकास से ही किसानों का विकास संभव होगा. उन्होंने पटना समेत राज्य में पर्याप्त मात्रा में अधिक मात्रा में […]
संवाददाता,पटनाइफको के निदेशक प्रेमचंद्र मुंशी ने कहा कि इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड किसानों के हित में कई कार्यक्रम चला रहा है. सहकारी समितियों के विकास के लिए इफको प्रयत्नशील है. उन्होंने बताया कि सहकारिता के विकास से ही किसानों का विकास संभव होगा. उन्होंने पटना समेत राज्य में पर्याप्त मात्रा में अधिक मात्रा में इफको उर्वरक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. वह शुक्रवार को दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान में आयोजित क्षेत्रीय सहकारिता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक वाइपी सिंह ने कहा कि उर्वरक का भंडारण आवश्यक है. यदि समिति को नुकसान होता है, तो सूद में 10 फीसदी की छूट दी जा सकती है. मौके पर उप निबंधक सहयोग समितियां मो मोजीर्बुर रहमान, सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक कुमार शांत रक्षित व डीएनएस के निदेशक डॉ केपी रंजन भी थे.