अनाथ बच्चों में चला टीबी जागरूकता कार्यक्रम
पटना. रोटरी पाटलिपुत्र की ओर से अमन बिरादरी रेनबो होम के स्ट्रीट अनाथ बच्चे व बच्चियों के बीच टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक से खांसी हो रही हो और सीने में दर्द हो, बलगम में खून हो, शाम में […]
पटना. रोटरी पाटलिपुत्र की ओर से अमन बिरादरी रेनबो होम के स्ट्रीट अनाथ बच्चे व बच्चियों के बीच टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक से खांसी हो रही हो और सीने में दर्द हो, बलगम में खून हो, शाम में हल्का बुखार आये, कमजोरी, वजन का घटना टीबी का लक्षण हो सकता हैं. मौके पर गंगेश्वर प्रसाद, सत्यानंद, सुबोध जैन, सच्चिदानंद, डॉ रीता दयाल, पवन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.