रविवार को खुले रहेंगे बीएसएनएल के काउंटर
पटना . वित्तीय वर्ष 2014-15 को देखते हुए 29 मार्च को आर ब्लॉक स्थित टेलीफोन भवन के योजना, सेल्स और मार्केटिंग, वाणिज्य, लेखा अधिकारी पीएफ-रोकड़ व मोबाइल विभाग तथा केंद्रीय तारघर, राजेंद्र नगर,पाटलिपुत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी काउंटर खुले रहेंगे. बीएसएनएल की जनसंपर्क अधिकारी वीना मिश्रा ने बताया कि उपभोक्ता अपने टेलीफोन एवं मोबाइल […]
पटना . वित्तीय वर्ष 2014-15 को देखते हुए 29 मार्च को आर ब्लॉक स्थित टेलीफोन भवन के योजना, सेल्स और मार्केटिंग, वाणिज्य, लेखा अधिकारी पीएफ-रोकड़ व मोबाइल विभाग तथा केंद्रीय तारघर, राजेंद्र नगर,पाटलिपुत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी काउंटर खुले रहेंगे. बीएसएनएल की जनसंपर्क अधिकारी वीना मिश्रा ने बताया कि उपभोक्ता अपने टेलीफोन एवं मोबाइल से संबंधित कार्य एवं बिल का भुगतान अपने निकटतम काउंटर पर कर सकते हैं. दूसरी ओर पेसू के सभी बिजली बिल काउंटर रामनवमी की छुट्टी पर भी खुले रहेंगे.