भाजपा के साथ मिल कर करेंगे 85 फीसदी सीटों पर कब्जा : पासवान

पटना : लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा) ने शुक्रवार को शहर के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया. पार्टी के केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने सभी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 8:03 AM
पटना : लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा) ने शुक्रवार को शहर के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया. पार्टी के केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने सभी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के बाद सबसे मजबूत पार्टी लोजपा ही है.
साथ ही राज्य में अपने दोनों राजनीतिक प्रतिद्वंदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जम कर निशाना बोला. विवादास्पद भूमि अधिग्रहण बिल का पूरजोर समर्थन किया. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव लोजपा-भाजपा गंठबंधन मिल कर लड़ेगी और सूबे की 85 प्रतिशत सीटों पर कब्जा करेगी. यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. टिकट किन्हें देना है, हर एक उम्मीदवार की बारीक मॉनीटरिंग की जा रही है.
प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान इस काम का जिम्मा संभाले हुए हैं. हर कार्यकर्ता को इज्जत और हर सीट पर चुनाव जीतना होगा मकसद. इन दो नीतियों पर पार्टी पूरी तरह से अमल करेगी. सांसद चिराग पासवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव होने के कारण यह साल काफी महत्वपूर्ण है. इस सूबे के लोगों ने एक-एक करके न जाने कितने ऐसे पांच वर्ष गंवाये हैं, लेकिन विकास नसीब नहीं हुआ.
कांग्रेस, लालू और नीतीश कुमार की सरकार ने सिर्फ वादा करने का काम किया है. फिर भी बिहार पिछड़ा है, इसके जिम्मेवार यही लोग हैं. इसके अलावा इस सम्मेलन को पशुपति कुमार पारस, रामचंद्र पासवान, चौधरी महबूब अली कैसर, वीणा देवी, सूरजभान सिंह, सत्येंद्र शर्मा, रामनरेश सिंह समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. सम्मेलन में ललन चंद्रवंशी, अशरफ अंसारी, सीएम सिंह, राकेश सिंह, रंजीत पासवान, विष्णु पासवान, उपेंद्र यादव, विजय सिंह, राजेंद्र विश्वकर्मा, अंबिका प्रसाद बिन्नी, नरसिंह पासवान समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version