प्रदर्शन: चरणबद्ध आंदोलन की बनी रणनीति, जनसमस्याओं को लेकर पार्षदों ने निकाला जुलूस

मोकामा: आम जनता को होनेवाली परेशानियों तथा समस्याओं को लेकर मोकामा नगर पर्षद के पार्षदों ने शनिवार को जुलूस निकाला तथा लोगों से मुखर होकर विरोध करने की अपील की. बिहार दलित अतिपिछड़ा वर्ग शोषणमुक्ति मोरचा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व मोरचा के अध्यक्ष शंभु नाथ दास तथा संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 6:26 AM
मोकामा: आम जनता को होनेवाली परेशानियों तथा समस्याओं को लेकर मोकामा नगर पर्षद के पार्षदों ने शनिवार को जुलूस निकाला तथा लोगों से मुखर होकर विरोध करने की अपील की. बिहार दलित अतिपिछड़ा वर्ग शोषणमुक्ति मोरचा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व मोरचा के अध्यक्ष शंभु नाथ दास तथा संचालन प्रधान महासचिव राजेश पासवान ने किया. मोरचा ने सरकारी योजनाओं में व्याप्त अनियमितता के विरोध में जुलूस निकाल कर लोगों को जागरूक किया. वार्ड पार्षद शंभु दास ने कहा कि राशन -केरोसिन योजना में काफी अनियमितताएं हैं . डीलर की मनमानी से कमजोर तबके के लोग परेशान हैं.
उन्होंने कहा कि डीलर द्वारा किये जानेवाले खाद्यान्न उठाव प्रक्रिया को ऑनलाइन किये जाये तथा हर उठाव की पूरी जानकारी इलाके के लोगों को एसएमएस के माध्यम से मिलनी चाहिए. प्रखंड मुख्यालय और नगर पर्षद में इसे प्रकाशित किया जाना चाहिए. मोरचा के प्रधान महासचिव वार्ड पार्षद राजेश पासवान ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमर्जी से आम गरीब शहरी परेशान हैं.
मोरचा तथा दर्जन भर वार्ड पार्षदों ने 31 मार्च को प्रखंड मुख्यालय पर महाधरना की चेतावनी दी. वार्ड पार्षद श्याम पासवान और पूर्व वार्ड पार्षद सुनील मांझी ने कहा कि किसानों, मजदूरों, महिलाओं व छात्रों से जुड़ी 47 समस्याओं को लेकर महाधरना का आयोजन किया जायेगा. मोरचा से जुड़े नेताओं ने जनसमस्याओं को लेकर लगातार आंदोलन की चेतावनी दी है.

Next Article

Exit mobile version