फौरन गिरफ्तार हों भाजपा नेताओं के हत्यारे : नंद किशोर
राजनीतिक हत्याओं का खूनी दौर नहीं थमा, तो भाजपा सड़क से सदन तक करेगी संघर्षपटना. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने मुंगेर में भाजपा युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष उत्तम शर्मा और किसान मोरचा के अध्यक्ष पंकज वर्मा के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग सरकार से की है. सरकार से […]
राजनीतिक हत्याओं का खूनी दौर नहीं थमा, तो भाजपा सड़क से सदन तक करेगी संघर्षपटना. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने मुंगेर में भाजपा युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष उत्तम शर्मा और किसान मोरचा के अध्यक्ष पंकज वर्मा के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग सरकार से की है. सरकार से उक्त मांग शनिवार को उन्होंने की. उन्होंने मुंगेर भाजपा युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष उत्तम शर्मा की हत्या के पीछे बड़ी राजनीतिक साजिश की आशंका जतायी है. मुंगेर में हाल ही में हत्यारों का निशाना बने पंकज वर्मा की हत्या के मामले में वे अहम गवाह थे. उन्होंने कहा है कि सोची-समझी साजिश के तहत भाजपा नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि सीवान में भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या के बाद ही भाजपा ने सरकार को अगाह किया था कि बिहार में भाजपा नेताओं को राजनीतिक साजिश का शिकार बनाया जा रहा है. श्रीकांत भारतीय के पुत्र को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है, वहीं रोहतास, कैमूर और लखीसराय सहित कई जिलों में एक दर्जन नेताओं की हत्या हो चुकी है. अब-तक जदयू सरकार ने इस मामले कोई कदम नहीं उठाया है.