पटना को जलाने की थी भाजपा की साजिश : निहोरा
संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा अपने छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्रदर्शन के माध्यम से पटना व विधानसभा को चलाने की साजिश की थी. प्रदर्शन, रैली, जुलूस तो होते रहे हैं पर विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य ही अलग दिखायी दे रहा था. इस […]
संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा अपने छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्रदर्शन के माध्यम से पटना व विधानसभा को चलाने की साजिश की थी. प्रदर्शन, रैली, जुलूस तो होते रहे हैं पर विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य ही अलग दिखायी दे रहा था. इस प्रदर्शन में छात्र कम और भाजपा के संबंधित संगठन बिहार के बाहर से प्रशिक्षित लोगों को बुलाये गये थे. ये लोग आगजनी करने, लूटपाट करने, प्रशासन पर आक्रमण करने और अफवाह फैलाने में प्रशिक्षित रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के बहाने पटना को जलाने की तैयारी बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर हुई. यदि जिला प्रशासन समय पर सक्रिय नहीं होती तो पटना का दृश्य कुछ और हो जाता. सभी ने देखा कि प्रदर्शनकारी हाथों में डंडा, पत्थर और अन्य आपत्ति जनक स ामान लेकर आये थे. निजी वाहनों को तोड़-फोड़, दुकानदारों को लूट-पाट, महिलाओं से बदसलूकी व आर ब्लॉक गेट को जबरन तोड़ कर आगे बढ़ने का प्रयास योजनानुसार था. जब प्रशासन उनके मनसूबे पूरा नहीं होने दिया तो कई भाजपा विधायक व विधान पार्षद के सदस्य सत्र की कार्यवाही छोड़ सड़क पर आ गये थे.