शिक्षकों के समर्थन में आज उपवास करेंगे पप्पू यादव
शिक्षकों के समर्थन में आज उपवास करेंगे पप्पू यादवसंवाददाता, पटना राजद सांसद व युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ पप्पू यादव नियोजित शिक्षकों के समर्थन में रविवार को उपवास पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि वे बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के अनशन कार्यक्रम में रविवार को 10 बजे से ऑर ब्लॉक पर […]
शिक्षकों के समर्थन में आज उपवास करेंगे पप्पू यादवसंवाददाता, पटना राजद सांसद व युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ पप्पू यादव नियोजित शिक्षकों के समर्थन में रविवार को उपवास पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि वे बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के अनशन कार्यक्रम में रविवार को 10 बजे से ऑर ब्लॉक पर उपवास पर बैठेंगे, जबकि 30 मार्च को नियोजित शिक्षकों के बिहार बंद का युवा शक्ति समर्थन करेगा. उनका कहना है कि नियोजित शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतन की मांग जायज है. युवा शक्ति नियोजित शिक्षक, शराब बंदी और किसानों के मुद्दे पर निर्णायक संघर्ष करेगा. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसानों के हक के लिए 25 अप्रैल को मधेपुरा में किसान महापंचायत का आयोजन किया जायेगा. इसमें राज्य भर के किसान शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि किसानों पर लगने वाले टैक्स की वसूली रोक देनी चाहिए. किसानों को भी टैक्स नहीं देना चाहिए. मधेपुरा के किसान किसी भी प्रकार के टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे. शनिवार को राजद सांसद नियोजित शिक्षकों के धरना में शामिल हुए और आंदोलन में हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया.