प्रधानाध्यापक पर लगाया अभद्रता का आरोप
– जिला शिक्षा पदाधिकारी व महिला थाने में दिया आवेदन पटना. एक स्कूल में पढ़ानेवाली चार शिक्षिकाओं ने प्रधानाध्यापक पर अभद्रता का आरोप लगाया है. स्कूल परिसर में गाली-गलौज करने व महिला शिक्षिकाओं पर छींटाकशी की भी बात कही गयी है. शिक्षिकाओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व महिला थाने में आवेदन कर प्रकरण की जांच […]
– जिला शिक्षा पदाधिकारी व महिला थाने में दिया आवेदन पटना. एक स्कूल में पढ़ानेवाली चार शिक्षिकाओं ने प्रधानाध्यापक पर अभद्रता का आरोप लगाया है. स्कूल परिसर में गाली-गलौज करने व महिला शिक्षिकाओं पर छींटाकशी की भी बात कही गयी है. शिक्षिकाओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व महिला थाने में आवेदन कर प्रकरण की जांच व कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बख्तियारपुर इलाके के सालिमपुर में एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ानेवाली चार शिक्षिकाओं ने पहले अपने शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत किया और फिर एसएसपी जितेंद्र राणा से मिलने पहुंची थी. लेकिन, एसएसपी के कार्यालय में नहीं होने से उनकी मुलाकात नहीं हो पायी. इसके बाद सभी आवेदन के साथ महिला थाने में गयी. उनका आरोप है कि उनके प्रधानाध्यापक उनसे अभद्र व्यवहार करते हैं और मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हैं. विरोध करने पर पति व बेटे को जान से मरवाने की धमकी देते हैं और हम लोगों की सेवा समाप्ति की बात करते हैं. शिकायत करनेवाली दो शिक्षिकाओं ने मेडिकल लगाने के बावजूद अवकाश नहीं देने का आरोप लगाया है. विभाग में शिकायत के बाद शिक्षिकाओं ने महिला थाने में आवेदन देकर प्रकरण की जांच की मांग की है तथा कानूनी कार्रवाई की मांग की है.