लापता छात्र अपने साथियों के साथ चला गया था दिल्ली
रविवार की सुबह पहुंचेगा पटना, चैती छठ से ही था लापता संवाददाता, पटना बुधवार को छठ पूजा के दौरान लापता हुआ निजी स्कूल में पढ़ने वाला मैट्रिक का छात्र सुमंत उर्फ नीतीश अपने साथियों के साथ दिल्ली चला गया था. उसने शनिवार की सुबह अपने मोबाइल फोन से पिता प्रमोद राय को दिल्ली में होने […]
रविवार की सुबह पहुंचेगा पटना, चैती छठ से ही था लापता संवाददाता, पटना बुधवार को छठ पूजा के दौरान लापता हुआ निजी स्कूल में पढ़ने वाला मैट्रिक का छात्र सुमंत उर्फ नीतीश अपने साथियों के साथ दिल्ली चला गया था. उसने शनिवार की सुबह अपने मोबाइल फोन से पिता प्रमोद राय को दिल्ली में होने की जानकारी दी. लेकिन उसने यह नहीं बताया कि वह वहां क्यों चला गया था. उसने केवल इतना ही बताया कि उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया था, इसके कारण वह जानकारी नहीं दे पाया था. सुमंत श्रमजीवी ट्रेन से पटना आ रहा है और रविवार की सुबह तक पहुंच जायेगा. उसके पिता प्रमोद कुमार ने बताया कि सुमंत पटना आने के लिए शनिवार को निकल गया है. उसके पटना आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है कि वह वहां क्यों गया था? मालूम हो कि पाटलिपुत्र थाने के गोसाइ टोला निवासी प्रमोद कुमार का बेटा सुमंत कुमार 25 मार्च को अचानक ही गायब हो गया था. वह अपने परिवार के साथ छठ पूजा में शाम में अर्घ के दिन एलसीटी घाट पर गया था. इसके बाद वह मोबाइल लेने के लिए अपने घर पर आया. उसके बाद से ही वह गायब हो गया था. परिजनों ने पाटलिपुत्र थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.