एटीएम का पिन कोड देखने के आरोप में सुरक्षा गार्ड पकड़ाया
– आइजीएमएस के पास मौजूद एटीएम में हुई घटना, बांड भराने के बाद छोड़ा गया संवाददाता, पटना आइजीएमएस के पास मौजूद एसबीआइ के एटीएम में पैसा निकासी करने गये दो आर्मी के जवानों ने गार्ड को उस समय दबोच लिया, जब वह अंदर घुस कर पिन कोड देख रहा था. इस दौरान वहां हाथापाई भी […]
– आइजीएमएस के पास मौजूद एटीएम में हुई घटना, बांड भराने के बाद छोड़ा गया संवाददाता, पटना आइजीएमएस के पास मौजूद एसबीआइ के एटीएम में पैसा निकासी करने गये दो आर्मी के जवानों ने गार्ड को उस समय दबोच लिया, जब वह अंदर घुस कर पिन कोड देख रहा था. इस दौरान वहां हाथापाई भी हुई. बाद में आरोपित गार्ड को थाने लाया गया. हालांकि गार्ड का कहना था कि वह पिन कोड नहीं देख रहा था, बल्कि वह एक साथ दो लोगों के अंदर जाने का विरोध कर रहा था. शनिवार की शाम करीब चार बजे एक निजी अस्पताल के चिकित्सक के दो रिश्तेदार आइजीएमएस के पास मौजूद एसबीआइ की एटीएम से पैसा निकालने गये थे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एटीएम के सुरक्षा गार्ड मनबोध तिवारी से विवाद हो गया. जब वह पैसे की निकासी कर रहे थे, तो गार्ड अंदर ही मौजूद था. उन लोगों ने गार्ड को बाहर जाने की बात कही. इसी बात पर बहस हो गयी. इस पर उन लोगों ने बैंक मैनेजर से शिकायत की और पूछा कि पैसा निकासी के समय गार्ड अंदर रह सकता है कि नहीं. इस पर बैंक मैनेजर ने बताया कि नहीं गार्ड बाहर रहेगा. इस पर पैसा निकालने वाले लोगों ने गार्ड को पकड़ कर शास्त्रीनगर थाने लाया. उनका आरोप था कि वह पैसा निकालते समय पिन कोड देख रहा था. हालांकि आपत्ति करनेवाले लोगों ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. इसके बाद पुलिस ने बांड भरा कर उसे छोड़ दिया.