जलापूर्ति पाइप लाइन में लीकेज
मोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज बाजार स्थित देवी मंदिर के समीप जल अभियंत्रण बोर्ड द्वारा बिछायी गयी पाइप लाइन में लीकेज रहने से पानी इधर-उधर फैल रहा है तथा लोगों के घरों में नल से गंदा पानी निकल रहा है. इससे बाजारवासियों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. […]
मोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज बाजार स्थित देवी मंदिर के समीप जल अभियंत्रण बोर्ड द्वारा बिछायी गयी पाइप लाइन में लीकेज रहने से पानी इधर-उधर फैल रहा है तथा लोगों के घरों में नल से गंदा पानी निकल रहा है. इससे बाजारवासियों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाजार वासी शिव प्रसाद केसरी, पंचायत भाजपा अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि जल अभियंत्रण बोर्ड द्वारा पाइप लाइन बिछाये जाने पर लोगों में खुशी हुई थी कि पीने का स्वच्छ पानी मिलेगा, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण इन दिनों घरों में गंदा नल से गंदा पानी आ रहा है.