मंत्रिमंडल का विस्तार करें नीतीशः भाजपा

पटना: भाजपा ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जल्द अपने मंत्रालय का विस्तार करने को कहा है ताकि नये और पूर्व मंत्रियों के बंगलों की अदला बदली हो सके.भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री को बिना किसी देरी के अपने मंत्रालय का विस्तार करना चाहिए जिससे कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 9:06 PM

पटना: भाजपा ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जल्द अपने मंत्रालय का विस्तार करने को कहा है ताकि नये और पूर्व मंत्रियों के बंगलों की अदला बदली हो सके.भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री को बिना किसी देरी के अपने मंत्रालय का विस्तार करना चाहिए जिससे कि नये मंत्री बंगला में जा सके, जहां अभी भाजपा के आठ पूर्व मंत्री रह रहे हैं. इससे वे सभी पूर्व मंत्री जदयू के नये मंत्रियों के खाली विधायक आवासों में जा सकेंगे.

भवन निर्माण विभाग ने भाजपा के आठ पूर्व मंत्रियों को नोटिस जारी करते हुए बंगले खाली करने को कहा है क्योंकि वे अब मंत्री नहीं हैं.बिना वैकल्पिक व्यवस्था के नोटिस भेजने के लिए राज्य सरकार की आलोचना करते हुए पांडेय ने कहा कि इस तरह की कवायद से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की छवि खराब होती है और ऐसी धारणा बनती है कि वे बंगला खाली करने को लेकर इच्छुक नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version