विलय के लिए जेलों का चक्कर लगा रहे नीतीश: मंगल पांडेय,सं
संवाददाता,पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंंगल पांडेय ने कहा है कि विलय का माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेल का चक्कर लगा रहे हैं. दरअसल जनता परिवार से जनता गायब और परिवारवाद हावी है. किसका किस में विलय होगा, किस विचारधारा की पटरी पर गाड़ी चलेगी और कौन इंजन उसे खींचेगा यह सब हवा […]
संवाददाता,पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंंगल पांडेय ने कहा है कि विलय का माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेल का चक्कर लगा रहे हैं. दरअसल जनता परिवार से जनता गायब और परिवारवाद हावी है. किसका किस में विलय होगा, किस विचारधारा की पटरी पर गाड़ी चलेगी और कौन इंजन उसे खींचेगा यह सब हवा में है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता परिवार का विलय पटरी पर के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जदयू और राजद बे पटरी हो गया था. सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव और हरियाणा के चौटाला अपने पुत्र व भाई-भतीजों की गाड़ी को ही आगे करने को आतुर हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जब तक साथ थी, नीतीश की गाड़ी सरपट दौड़ती रही. जैसे ही भाजपा को गाड़ी से अलग किया,गाड़ी बेपटरी हो गयी.